स्वतंत्र्ता के लिए संघर्ष एवं राजनीतिक चेतना टेस्ट – 01 1 Comment / राजस्थान सामान्य ज्ञान / By admin 0% 7 Rajasthan GK In Hindiस्वतंत्र्ता के लिए संघर्ष एवं राजनीतिक चेतना टेस्ट - 01 1 / 201. महाराणा प्रताप का राज्यारोहण (राज्याभिषेक) हुआ था- चित्तौड़गढ़ में गोगुन्दा में उदयपुर में राजसमंद में 2 / 202. कोटा में 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में विप्लवकारियों के नेता थे- जयदयाल एवं मेहराब खान रावत बाघसिंह ठाकुर खुशालसिंह अनार सिंह 3 / 203. निम्न को सुमेलित कीजिए - स्वतंत्रता सेनानी जन्मस्थान (अ) अमरचन्द 1. बाँसिया ग्राम, बाँठिया डँूगरपुर (ब) रिसालदार 2. बीकानेर मेहराबखाँ पठान (स) गोविन्द गिरी 3. करौली (द) मोतीलाल 4. कोल्यारी ग्राम, तेजावत उदयपुर अ-1, ब-2, स-3, द-4 अ-2, ब-3, स-4, द-1 अ-3, ब-4, स-1, द-2 अ-2, ब-3, स-1, द-4 4 / 204. जोधपुर लीजन के सैनिकों ने किस छावनी में क्रांति का उद्घोष किया था? नीमच जोधपुर ऐरिनपुरा ब्यावर 5 / 205. 1857 में हुए विप्लव के समय राजस्थान में एजेन्ट टू गवर्नर जनरल के पद पर कार्यरत थे- कैप्टन शावर्स मेजर बर्टन कैप्टन मोक मेसन जॉर्ज पैट्रिक लॉरेन्स राजस्थान 6 / 206. ‘कुआडा’ (भीलवाड़ा) स्थान पर तांत्या टोपे की सेना का मुकाबला किस अँग्रेज अफसर की सेना से हुआ था? कैप्टन शावर्स ब्रिगेडियर जॉर्ज लॉरेन्स कैप्टन हीथकोट जनरल रॉबर्ट्स 7 / 207. बिथौड़ा के युद्ध में खुशालसिंह के नेतृत्व में क्रांतिकारियों की सेना ने किस अँग्रेज अफसर की सेना को हराया था? कैप्टन शावर्स ब्रिगेडियर जॉर्ज लॉरेन्स कैप्टन मौकमेसन कैप्टन हीथकोट 8 / 208. हाड़ा राजपूतों की प्रथम राजधानी कौन सी थी? कोटा बूँदी दौसा अलवर 9 / 209. निम्न को सुमेलित कीजिए - समाचार पत्र सम्पादक (अ) प्रताप 1. श्री गणेश शंकर विद्यार्थी (ब) राजस्थान 2. श्री रामनारायण समाचार चौधरी (स) राजस्थान 3. मुंशी समर्थदान केसरी (द) नवीन/तरुण 4. श्री विजयसिंह राजस्थान पथिक अ-1, ब-3, स-2, द-4 अ-1, ब-2, स-3, द-4 अ-2, ब-3, स-4, द-1 अ-3, ब-4, स-2, द-1 10 / 2010. ‘वांगड़ के गाँधी’ कहा जाता है- गोकुलभाई भट्ट को गोकुललाल असावा को सेठ जमनालाल बजाज को भोगीलाल पाण्ड्या को 11 / 2011. कोटा को अँग्रेजी सेना ने क्रांतिकारियों से कब मुक्त कराया? फरवरी, 1858 में दिसम्बर, 1857 में मार्च, 1858 में मई, 1858 में 12 / 2012. ‘दूसरा जवाहरलाल नेहरू’ कहते थे- शोभाराम कुमावत मास्टर आदित्येन्द्र बाबू राजबहादुर पं. जुगलकिशोर चतुर्वेदी 13 / 2013. स्वाधीन भारत का नया संविधान निर्मित करने के लिए बनाई गई संविधान सभा में मनोनीत किए गए मत्स्य प्रदेश के दो प्रतिनिधियों में से एक अलवर के श्री रामचन्द्र उपाध्याय थे तथा दूसरे थे- बाबू राज बहादुर (भरतपुर) ऋषिदत्त मेहता (बूँदी) भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी (बाँसवाड़ा) माणिक्यलाल वर्मा (मेवाड़) 14 / 2014. निम्न को सुमेलित कीजिए - राजस्थान के स्थान अमर शहीद (अ) प्रतापसिंह 1. धौलपुर बारहठ (ब) रूपाजी-कृपाजी 2. रायसिंह धाकड़ नगर (गंगानगर) (स) श्री बीरबल सिंह 3. शाहपुरा (द) ठा. छत्रसिंह, 4. बेंगूँ ठा. पंचमसिंह अ-3, ब-4, स-2, द-1 अ-1, ब-2, स-3, द-4 अ-2, ब-3, स-4, द-1 अ-3, ब-4, स-1, द-2 15 / 2015. महाराजा जोधपुर के पाकिस्तान में मिलने के षड्यंत्र का पर्दाफाश किया था- चन्दमल बहड़ सुमनेश जोशी बेणीमाधव शर्मा बृजमोहन लाल शर्मा 16 / 2016. शेर-ए-भरतपुर किसे कहा जाता था? युगल किशोर चतुर्वेदी गोकुल वर्मा मास्टर आदित्येन्द्र किशनलाल जोशी 17 / 2017. कांग्रेस के हरिपुरा अधिवेशन (1938) के बाद जोधपुर में स्थापित ‘मारवाड़ लोक परिषद्’ का प्रमुख उद्देश्य था- महाराजा के शासन को समाप्त करना अंग्रेजों से स्वतंत्रता प्राप्त करना महाराजा की छत्रछाया में उत्तरदायी शासन की स्थापना उपर्युक्त सभी 18 / 2018. ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ दी स्टार ऑफ इंडिया’ की उपाधि किसे दी गई थी? महाराजा हणूतसिंह महाराजा शंभूसिंह महाराजा उम्मेदसिंह महाराजा माधोसिंह (द्वितीय) 19 / 2019. राजस्थान का ‘सी. आर. दास’ किसे कहा जाता है? मुकुट बिहारीलाल भार्गव बिन्दूलाल भट्टाचार्य युगल किशोर चतुर्वेदी यमुना प्रसाद वर्मा 20 / 2020. प्रजा मंडल आन्दोलन के दौरान जोधपुर जेल में अव्यवस्था एवं अन्याय के विरुद्ध भूख हड़ताल करने के कारण स्वास्थ खराब हो जाने से 19 जून, 1942 को किस स्वतंत्रता सेनानी की मृत्यु हुई? भँवरलाल सर्राफ आनन्दमल सुराणा बालमुकुंद बिस्सा अचलेश्वर प्रसाद शर्मा Your score isThe average score is 35% Facebook Twitter 0% Restart quiz
Pingback: Rajasthan GK Online Test || अध्याय 4. स्वतंत्र्ता के लिए संघर्ष एवं राजनीतिक चेतना - Online Test