समाज कल्याण टेस्ट – 01 1 Comment / राजस्थान सामान्य ज्ञान / By admin 0% 5 Rajasthan GK In Hindiसमाज कल्याण टेस्ट - 01 1 / 201. वह योजना जिसका उद्देश्य महिलाओं को गैर-परम्परागत कार्यों से जोड़कर पुरुषों के एकाधिपत्य वाले क्षेत्रों में प्रवेश कराना है ताकि अपरम्परागत आय सृजन के स्रोतों को महिला विकास का अभिन्न अंग बनाया जा सके? किशोरी शक्ति योजना महिला राजगीर योजना वीरांगना योजना बालिका समृद्धि योजना 2 / 202. राज्य के पाँच जिलों के पूरक पोषाहार वितरण के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ की किस इकाई द्वारा ‘इंडिया मिक्स’ नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है? यूनिसेफ क्राय डब्ल्यू.एफ.पी. यूनेस्को 3 / 203. अंतर्जातीय विवाह करने पर प्रोत्साहन देने की योजना है- डॉ. सविता अम्बेदकर योजना स्वामी विवेकानन्द योजना विवाह पुत्री योजना महिला सामथ्र्य योजना 4 / 204. किशोरी शक्ति योजना लागू है- 11 से 18 वर्ष की बालिकाओं पर 20 से 30 वर्ष की किशोरियों पर 30 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं पर 20 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं पर 5 / 205. ‘विवाह पुत्री योजना’ के सम्बन्ध में असत्य है - यह गरीब विधवाओं की 21 वर्ष की आयु की पुत्रियों के विवाह की योजना है इसमें समाज कल्याण विभाग द्वारा 10000 रु. की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ऐसी विधवा महिला के घर में कमाने वाला वयस्क सदस्य नहीं होना चाहिए विधवा की आय 12000 रु. वार्षिक से अधिक न हो तथा उसने पुनर्विवाह नहीं किया हो 6 / 206. बालिका समृद्धि योजना में केन्द्र एवं राज्य का योगदान है- शत प्रतिशत केन्द्र प्रवर्तित शत प्रतिशत राज्य प्रवर्तित 90:10 75:25 7 / 207. राज्य में महिलाओं के आर्थिक उत्थान के मद्देनजर स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को समूह गठन, प्रबंधकीय क्षमता एवं कौशल उन्नयन के साथ-साथ आय-जनक गतिविधियों का प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से ‘महिला स्वयं सहायता समूह संस्थान’ का गठन किया गया है- 31 मार्च, 2004 31 मार्च, 2003 31 मार्च, 2005 31 मार्च, 2006 8 / 208. दुलारी योजना का सम्बन्ध है- अनुसूचित जाति की बालिकाओं के कल्याण से किशोरी बालिकाओं को जीवन कौशल शिक्षा प्रदान करने से ग्रामीण छात्राओं को स्कूल जाने हेतु नि:शुल्क बस यात्रा कराने से उपर्युक्त सभी 9 / 209. बेल-प्रेस की स्थापना कहाँ की गई है? जयपुर गंगानगर बीकानेर चुरू 10 / 2010. विधवा पुनर्विवाह योजनान्तर्गत राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली उपहार राशि है- र 10000 र 15000 र 25000 र 30000 11 / 2011. अनुप्रति योजना के सम्बन्ध में असत्य कथन है- इस योजना का लाभार्थी राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है अभ्यर्थी के माता-पिता की वार्षिक आय र 2 लाख से अधिक न हो एवं वे आयकर नहीं देते हों आई.ए.एस. की परीक्षा हेतु कुल र 80,000 एवं आर.ए.एस. की परीक्षा हेतु कुल र 40,000 की सहायता दी जाती है इस योजना में अभ्यर्थी को प्रथम दो प्रयासों तक 100 प्रतिशत एवं तीसरे प्रयास में 50 प्रतिशत सहायता दी जाती है 12 / 2012. निम्न में से असंगत है- शिक्षण से -अनुसूचित जाति- स्वावलम्बन जनजाति के कक्षा योजना 8 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को सामान्य शिक्षा के साथ-साथ रोजगार हेतु प्रशिक्षण की योजना सम्बल - 50 प्रतिशत या ग्राम अधिक अनुसूचित विकास जाति की जनसंख्या योजना वाले ग्रामों में आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने की योजना स्वाभिमान -अनुसूचित जाति- योजना जनजाति के युवकों को अपना व्यवसाय स्थापित करने हेतु ऋण उपलब्ध करवाने की योजना सहयोग -बी.पी.एल. योजना अनुसूचित जाति के परिवारों की 18 वर्ष या अधिक आयु की अधिकतम दो पुत्रियों की शादी के अवसर पर 5000-5000 की अनुग्रह राशि प्रदान करने की योजना 13 / 2013. राज्य में शहरी क्षेत्रों में कच्ची बस्तियों में गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों को आवास सुविधा उपलब्ध कराने की योजना है- सहयोग योजना अपना घर योजना सम्बल योजना स्वावलम्बन योजना 14 / 2014. पालनहार योजना किससे संबंधित है? अनुसूचित जाति के बच्चों से अनुसूचित जनजाति के बच्चों से पिछडे़, कमजोर तबकों के बच्चों से सामान्य वर्ग के बच्चों से 15 / 2015. राजकीय बालिका गृह स्थित है- जयपुर जोधपुर कोटा अजमेर 16 / 2016. भिखारियों को आवास के साथ रोजगार देने के लिए प्रारम्भ की गई योजना है- स्वाभिमान योजना स्वावलम्बन योजना संबल योजना पालनहार योजना 17 / 2017. ‘आँचल से आँगन कार्यक्रम’ संचालित किया जा रहा है- यूनिसेफ द्वारा विश्व खाद्य कार्यक्रम द्वारा केयर द्वारा विश्व बैंक द्वारा 18 / 2018. ‘सुराज जननी कलेवा योजना’ किस तिथि को प्रारम्भ की गई? 2 अक्टूबर, 2006 15 अगस्त, 2006 8 मार्च, 2006 26 जनवरी, 2006 19 / 2019. भिक्षावृत्ति एवं अवांछित वृत्तियों में लिप्त परिवारों के बच्चों हेतु आवासीय विद्यालय स्थापित किया गया है- मंडाना, कोटा भवानीमंडी, कोटा इटावा, कोटा कैथून, कोटा 20 / 2020. पश्चिमी राजस्थान के पशुपालकों के बच्चों हेतु आवासीय विद्यालय खोला गया है- बाली, पाली में रामदेवरा, जैसलमेर में हरियाली, जालौर में फलौदी, जोधपुर में Your score isThe average score is 41% Facebook Twitter 0% Restart quiz
Pingback: Rajasthan GK Online Test || 37. समाज कल्याण - Online Test