राजस्थान के उद्योग टेस्ट- 08 Leave a Comment / राजस्थान सामान्य ज्ञान / By admin 0% 12 Rajasthan GK In Hindiराजस्थान के उद्योग -08 1 / 201. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सम्मिलित होने के कारण राजस्थान के किन जिलों में औद्योगिक विकास की अत्यधिक संभावनाएं हैं - (अ) बूंदी-झालावाड़ (ब) जैसलमेर-जोधपुर (स) बांसवाड़ा-डूंगरपुर (द) अलवर-भरतपुर 2 / 202. सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न वित्तीय संगठनों (RICO, RFC, RAJSICO) द्वारा आकलित औद्योगिक सम्भावनाओं के आधार पर 'A' श्रेणी में राजस्थान के कौन से जिले सम्मिलित किए गए हैं- (अ) जोधपुर, पाली, अजमेर, अलवर (ब) बीकानेर, जोधपुर, भीलवाड़ा, जयपुर (स) अलवर, टोंक, चित्तौड़गढ़, अजमेर (द) कोटा, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर 3 / 203. खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र राजस्थान के किस जिले में स्थित है - (अ) जयपुर (ब) अलवर (स) बीकानेर (द) अजमेर 4 / 204. ग्रेनाइट की कटाई एवं पोलिशिंग की इकाइ राजस्थान के किस जिले में पाई जाती हैं। - (अ) जोधपुर (ब) उदयपुर (स) चित्तौड़गढ़ (द) ये सभी 5 / 205. जैव ईंधन पर राष्ट्रीय नीति का सम्बन्ध निम्न में से किस रसायन से है - (अ) ब्यूटेनॉल (ब) प्रोपेनॉल (स) मिथेनॉल (द) एथेनॉल 6 / 206. महाराजा श्री उमेद मिल्स लि. किस वर्ष स्थापित की गई थी - (अ) 1971 (ब) 1939 (स) 2001 (द) 1991 7 / 207. राजस्थान के पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन निम्न में से किस जिले में किया गया - (अ) अलवर (ब) उदयपुर (स) अजमेर (द) जयपुर 8 / 208. लघु उपक्रम के लिए प्लान्ट और मशीनरी में निवेश की सीमा क्या है- (अ) ₹ 25 लाख से ₹ 5 करोड़ (ब) ₹ 2 लाख से ₹ 1 करोड़ (स) ₹ 5 लाख से ₹ 2 करोड़ (द) ₹ 10 लाख से ₹ 2 करोड़ 9 / 209. राजस्थान के किस जिले में इन्द्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र स्थित है - (अ) झालावाड़ (ब) चित्तौड़गढ़ (स) बूंदी (द) कोटा 10 / 2010. ‘राजस्थान में सरस्वती परियोजना’ प्रारंभ करने वाली एजेन्सी है- (अ) राजस्थान स्टेट माइन्स व मिनरल (ब) वेदांत समूह (स) ऑयल एण्ड नेचुरल गैस कम्पनी (द) खान एवं भूविज्ञान विभाग, राजस्थान 11 / 2011. राजस्थान की प्रथम औद्योगिक नीति की घोषण की गई थी- (अ) वर्ष 1948 में (ब) वर्ष 1956 में (स) वर्ष 1978 में (द) वर्ष 1991 में 12 / 2012. राजस्थान में स्पेशल आर्थिक क्षेत्र(सेज) अधिनियम पारित किया गया - (अ) 10 सितम्बर, 2003 (ब) 15 अगस्त, 2005 (स) 14 जनवरी, 2004 (द) 13 अक्टूबर, 2012 13 / 2013. राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड अपने प्रशिक्षण केंद्रों में ग्रामीण व शहरी युवाओं को प्रशिक्षण देता है। ये केन्द्र स्थित है- (अ) अजमेर, जयपुर और सिरोही में (ब) जयपुर, उदयपुर और बिकानेर में (स) जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में (द) जयपुर, टोंक और उदयपुर में 14 / 2014. राजसीको राजस्थान में आयातकों को सूखे बंदरगााह(इनलैंड कन्टेनर डिपो) के माध्यम से निर्यात इंफ्रास्ट्रक्चर सेवायें प्रदान करता है। ये सूखे बंदरगाह स्थित हैं- (अ) जयपुर, जोधपुर, भीलवाड़ा, भिवाडी (ब) जयपुर, उदयपुर, अजमेर, अलवर (स) जयपुर, जोधपुर, अलवर , उदयपुर (द) जयपुर, जोधपुर, भीलवाड़ा, अजमेर 15 / 2015. राजस्थान सरकार ने पेट्रोलियम शोधक सयंत्र स्थापित करने हेतु किस सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी से अनुबन्ध किया है- (अ) तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग (ब) इण्डियन आयल कारपोरेशन लि. (स) हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लि. (द) भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लि. 16 / 2016. इनमें से हाथ से कागज निर्माण का कार्य कहां किया जाता है- (अ) बाड़मेर (ब) बालोत्तरा (स) सांगानेर (द) कैथून 17 / 2017. भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र किस जिले में है- (अ) भरतपुर (ब) अलवर (स) जयपुर (द) धौलपुर 18 / 2018. हिन्दुस्तान मशीन टूल्स कहां स्थित है- (अ) कोटा (ब) जयपुर (स) भीलवाड़ा (द) अजमेर 19 / 2019. हिन्दुस्तान काॅपर लिमिटेड उद्योग को कच्चा माल कहां से उपलब्ध होता है- (अ) खेतड़ी क्षेत्र से (ब) सीकर क्षेत्र से (स) जयपुर क्षेत्र से (द) जावर क्षेत्र से 20 / 2020. चन्देरिया सीसा-जस्ता प्रद्रावक किस जिले में स्थित है- (अ) उदयपुर (ब) चित्तोड़गढ़ (स) भीलवाड़ा (द) अजमेर Your score isThe average score is 73% Facebook 0% Restart quiz