योजनाएं टेस्ट- 03 Leave a Comment / राजस्थान सामान्य ज्ञान / By admin 0% 5 Rajasthan GK In Hindiयोजनाएं - 03 1 / 201. विधवाओं के पुनर्विवाह को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से राजस्थान राज्य सरकार ने विधवा पेंशन पाने वाली या विधवा पेंशन की पात्र विधवाओं को पुनर्विवाह पर अनुदान देने की योजना प्रारंभ की है। यह अनुदान की राशि कितनी थी - (अ) ₹50,000 (ब) ₹ 12,000 (स) ₹ 15,000 (द) ₹20,000 2 / 202. द्रव्यवती नदी पुनर्जीवन परियोजना के विषय के संबंध में कौन सा कथन सही है - (अ) इसका शुभारंभ राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा अजमेर में किया गया है। (ब) इसका उद्देश्य शहर के घटते भूजल को पुनर्जीवित करना है। (स) इसे 2017 में पूर्ण किया गया था। (द) योजना के अनुसार इसके उद्देश्य की पूर्ति हुई है। 3 / 203. राजस्थान सरकार की आस्था कार्ड योजना का उद्देश्य ______ लाभ पहुंचाना है। (अ) बालिकाओं (ब) दिव्यांग व्यक्तियों (स) भूतपूर्व सैनिकों (द) गर्भवती महिलाओं 4 / 204. राजस्थान उड़ान योजना ______ से सम्बंधित है। (अ) अनुसूचित जाति के लिए नि:शुल्क शिक्षा (ब) सेनेटरी नैपकिन के नि:शुल्क वितरण (स) गरीबों के लिए निःशुल्क अनाज (द) ग्रामीण आबादी के लिए नि:शुल्क आवास सुविधा 5 / 205. राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, वर्ष ______ में चरणबद्ध तरीके से शुरू की गई थी। (अ) 2013 (ब) 2014 (स) 2015 (द) 2016 6 / 206. निम्नलिखित में से किस वित्तीय संस्थान ने राजस्थान शहरी अवसंरचना विकास परियोजना (आर.यू.आई.डी.पी.) का समर्थन किया है - (अ) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (ब) रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड (स) विश्व बैंक (द) एशियाई विकास बैंक 7 / 207. राजस्थान शहरी अवसंरचना विकास परियोजना (राजस्थान अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (आर.यू.आई.डी.पी.)) निम्नलिखित में से किस वर्ष में शुरू की गई थी - (अ) 1998 (ब) 1999 (स) 2000 (द) 2001 8 / 208. राजस्थान में, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत पुरुषों को ______ और महिलाओं, विपरीतलिंगियों और दिव्यांग बेरोजगार पात्र युवाओं को अधिकतम दो वर्ष या उनके रोजगारशुदा हो जाने तक की अवधि, जो भी पहले हो, _______ का बेरोजगारी भत्ता वितरित किया जा रहा है। (अ) ₹1, 000 व ₹1, 500 (ब) ₹2,000 व ₹2, 500 (स) ₹3,000 व ₹3, 500 (द) ₹4,000 व ₹4,500 9 / 209. “राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना”कृषकों, खेतिहर मजदूरों और हमालों को ______ के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। (अ) फसलोत्पादन (ब) कृषि विपणन (स) कृषि-उत्पादों के भंडारण (द) कृषि-उत्पादों के परिवहन 10 / 2010. राजस्थान की ‘मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना’ के तहत विधवाओं, तलाकशुदा और परित्यक्त महिलाओं को, जिनकी आयु 55 वर्ष से 60 वर्ष के बीच ₹ ______ प्रतिमाह की पेंशन प्रदान की जा रही है। (अ) 500 (ब) 750 (स) 1000 (द) 1500 11 / 2011. स्वयं सिद्ध योजना किसके लिए है? (अ) अनाथ बच्चियों की सुरक्षा के लिए (ब) बेघर वृद्धों के लिए (स) संकटग्रस्त महिलाओं के आश्रय और पुनर्वास के लिए (द) शारीरिक रूप से अक्षम बच्चों के लिए 12 / 2012. सहयोग योजना के तहत बी.पी.एल. (BPL) परिवारों की लड़कियों के विवाह पर दो लड़कियों तक को सहायता प्रदान की जाती है। इसमें सहायता राशि कितनी थी - (अ) ₹10,000 (ब) ₹20,000 (स) ₹12,000 (द) ₹15,000 13 / 2013. राजस्थान में ‘जीवन धारा योजना’ का संबंध है – (अ) गरीबों हेतु बीमा से (ब) एस.सी. और एस.टी. हेतु स्वास्थ्य सुविधा से (स) नगरीय क्षेत्रों हेतु पीने के पानी से (द) एस.सी. और एस.टी. हेतु सिंचाई कुओं के निर्माण 14 / 2014. निम्नलिखित में से कौनसा औषधि पौधा राजस्थान घर-घर औषधि योजना में शामिल नहीं है - (अ) मूसली (ब) कालमेघ (स) अश्वगंधा (द) गिलोय 15 / 2015. राजस्थान में “मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना” कब प्रारम्भ की गयी - (अ) 1 फरवरी, 2020 (ब) 10 मार्च, 2020 (स) 10 मार्च, 2019 (द) 1 फरवरी, 2019 16 / 2016. राजस्थान मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना 2021 के सम्बन्ध में कौन से कथन सही हैं ?(A) मीटर्ड कृषि उपभोक्ताओं को राज्य सरकार बिजली के बिल पर अधिकतम ₹ 12,000 प्रति वर्ष अनुदान प्रदान करेगी।(B) इस योजना पर सालाना ₹ 600 करोड़ खर्च किए जायेंगे।(C) इस योजना का लाभ मई 2021 से प्रारम्भ हो जाएगा।(D) केन्द्र या राज्य सरकार के कर्मचारी व आयकर देने वाले इस योजना के तहत कृषि उपभोक्ता अनुदान के लिए पात्र नहीं होंगे।नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए : (अ) केवल (A), (C) और (D) (ब) केवल (A), (B) और (D) (स) केवल (A), (B) और (C) (द) केवल (A) और (B) 17 / 2017. राजस्थान की कामधेनू डेयरी योजना 2021 के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही हैं ?(A) लाभार्थी के पास हरा चारा उत्पादन करने के लिए कम से कम एक एकड़ भूमि होनी चाहिए।(B) दुग्ध उत्पादन 10-12 लीटर प्रतिदिन होना चाहिए।(C) लाभार्थी को इस क्षेत्र में कम से कम तीन वर्ष का अनुभव होना आवश्यक हैं।नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करके सही उत्तर दें: (अ) (A), (B) तथा (C) (ब) केवल (A) और (C) (स) केवल (B) और (C) (द) केवल (A) और (B) 18 / 2018. राजस्थान में इंदिरा महिला शक्ति निधि योजना कब प्रारम्भ की गई ? (अ) 18 अप्रैल, 2019 (ब) 18 मार्च, 2019 (स) 18 नवम्बर, 2019 (द) 18 दिसम्बर, 2019 19 / 2019. आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत, एक एम.ओ.यू (MoU) किनके मध्य निष्पादित हुआ है - (अ) ओरिएण्टल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस (ब) एच.डी.एफ.सी. लाइफ इंश्योरेंस और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी (स) मैक्स लाइफ इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस कार्पोरेशन (द) राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी तथा न्यू इंडिया एश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड 20 / 2020. मुख्यमंत्री राजश्री योजना आरंभ की गई है - (अ) महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता को बढ़ावा देना। (ब) महिलाओं को लैंगिक उत्पीड़न से सुरक्षा प्रदान करना। (स) ग्रामीण क्षेत्रों में महिला साक्षरता को बढ़ावा देना। (द) गिरते हुए बाल लिंगानुपात को सुधारना। Your score isThe average score is 47% Facebook 0% Restart quiz