निर्धानता एवं बेरोजगार टेस्ट – 02 Leave a Comment / राजस्थान सामान्य ज्ञान / By admin 0% 2 Rajasthan GK In Hindiनिर्धानता एवं बेरोजगार टेस्ट - 02 1 / 101. ग्रामीण क्षेत्रों में कितने कैलोरी तथा कितना व्यय प्रतिदिन करने वाले व्यक्ति को निर्धन माना गया है? 2100 कैलोरी एवं 15.85 रु. से कम 2100 कैलोरी एवं 10.57 रु. से कम 2400 कैलोरी एवं 11.87 रु. से कम 2400 कैलोरी एवं 18.25 रु. से कम 2 / 102. निर्धनता रेखा को परिभाषित किया जाता है- प्रति व्यक्ति घरेलू व्यय के रूप में प्रति परिवार द्वारा की गई बचत के द्वारा प्रति परिवार की आय द्वारा प्रति परिवार बेरोजगार सदस्य द्वारा 3 / 103. राज्य में वर्तमान बेरोजगारी का सबसे प्रमुख कारण क्या है? युवाओं का प्रतिभा पलायन उद्यमियों का दूसरे राज्यों एवं देशों में धन निवेश श्रम शक्ति में हुई वृद्धि के अनुपात में रोजगार का सृजन न होना व्यावसायिक शिक्षा का अभाव 4 / 104. ‘जिला गरीबी उन्मूलन परियोजना’ का उद्देश्य क्या है? ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अतिरिक्त अवसर उपलब्ध कराना बेरोजगार युवकों का कौशल विकास करना ग्रामीण निर्धन परिवारों को आय सृजन के लिए ऋण उपलब्ध कराना ग्रामीण निर्धनों की अर्जन क्षमता का विकास कर उनका सशक्तिकरण करना एवं उन्हें निर्धनता रेखा से ऊपर उठाना 5 / 105. राजस्थान में निर्धनता की किस विचारधारा को अपनाया गया है? निरपेक्ष सापेक्ष उपर्युक्त दोनों उपर्युक्त में से कोई नहीं 6 / 106. ‘मुख्यमंत्री रोजगार योजना’ राज्य में कब शुरू की गई थी? 5 अप्रैल, 1999 11 अक्टूबर, 1999 31 अगस्त, 2000 2 अक्टूबर, 2000 7 / 107. ग्रामीण गरीबी की दृष्टि से राजस्थान का देश में स्थान है- 17वाँ 15वाँ 14वाँ 18वाँ 8 / 108. वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार राज्य की जनसंख्या का कितना प्रतिशत भाग बेरोजगार था? 10.63 38.87 57.89 61.03 9 / 109. एन.एस.एस.ओ.के 61वें चक्र के सर्वेक्षण के अनुसार वर्ष 2004-05 में- ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धनों की संख्या कम हुई है ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धनों की संख्या बढ़ी है ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धनों की संख्या में कोई अंतर नहीं हुआ है देश में निर्धनों की कुल संख्या 6.70 करोड़ है 10 / 1010. शहरी गरीबी की दृष्टि से राजस्थान का देश में स्थान है- 18वाँ 10वाँ 12वाँ 15वाँ Your score isThe average score is 25% Facebook Twitter 0% Restart quiz