जनगणना टेस्ट – 04 Leave a Comment / राजस्थान सामान्य ज्ञान / By admin 0% 3 Rajasthan GK In Hindiजनगणना टेस्ट - 04 1 / 201. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में कौन-सा राज्य दशकीय वृद्धि के मामले में राजस्थान से आगे है? उत्तरप्रदेश बिहार मध्यप्रदेश महाराष्ट्र 2 / 202. 2001-2011 में जनसंख्या में न्यूनतम वृद्धि दर दर्ज करने वाले तीन जिले (वृद्धि दर के बढ़ते क्रम में) क्रमश: हैं- झुंझुनूँ, राजसमंद, धौलपुर गंगानगर, झुंझुनूँ, पाली राजसमंद, झुंझुनूँ चित्तौड़गढ़ राजसमंद, धौलपुर, चित्तौड़गढ़ 3 / 203. 2001-2011 के दौरान जनसंख्या में सर्वाधिक वृद्धि दर वाले चार जिले वृद्धि दर के घटते क्रम में क्रमश: हैं- बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जयपुर बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जयपुर जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर, बाड़मेर जयपुर, बीकानेर, बाडमेर, जैसलमेर 4 / 204. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य के सर्वाधिक पुरुष साक्षरता वाले तीन जिले क्रमानुसार हैं- कोटा, जयपुर, झुंझुनूँ झुंझुनूँ, सीकर, कोटा झुंझुनूँ, कोटा, जयपुर कोटा, सीकर, झुंझुनूँ 5 / 205. निम्न जिलों का जनसंख्या घनत्व का बढ़ता हुआ सही क्रम है- जोधपुर, उदयपुर, कोटा, जयपुर अलवर, दौसा, भरतपुर, जयपुर जोधपुर, कोटा, उदयपुर, जयपुर उदयपुर, कोटा, जोधपुर, जयपुर 6 / 206. राज्य की कितने प्रतिशत जनसंख्या अभी भी (2011 के अनुसार) निरक्षर है? 61.03 55.44 39.60 32.94 7 / 207. निम्न जिलों का साक्षरता के बढ़ते हुए क्रम का सही विकल्प है- अजमेर, जयपुर, सीकर, कोटा जयपुर, अजमेर, सीकर, कोटा जयपुर, सीकर, अजमेर, कोटा अजमेर, सीकर, जयपुर, कोटा 8 / 208. राजस्थान के जिलों में सर्वाधिक लिंगानुपात एवं न्यूनतम लिंगानुपात क्रमश: हैं- 1058,831 990,845 988,849 987,858 9 / 209. 2001 की जनगणना में कुल ग्रामीण जनसंख्या थी- 445.45 लाख 439.91 लाख 432.93 लाख 421.32 लाख 10 / 2010. राजस्थान में प्रतिवर्ग किमी जनसंख्या सबसे कम किस जिले में है? बाड़मेर बीकानेर जैसलमेर जालौर 11 / 2011. जैसलमेर जिले का क्षेत्रफल राज्य के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है? 15.41 13.22 12.31 11.22 12 / 2012. किसी क्षेत्र का लिंगानुपात व्यक्त करता है- प्रति वर्ग किमी स्त्री जनसंख्या कुल जनसंख्या में स्त्री जनसंख्या का अनुपात प्रति हजार पुरुषों के पीछे स्त्रियों की संख्या प्रति हजार जनसंख्या में स्त्रियों की संख्या 13 / 2013. 0-6 आयु वर्ग में कम होता लिंगानुपात द्योतक है- कन्या भू्रण की हत्या उच्च शिशु मृत्यु दर अशिक्षा की ऊँची दर निम्न जन्म दर 14 / 2014. जनसंख्या विकास परियोजना का प्रमुख उद्देश्य है- मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में कमी करना प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण करना बालिकाओं के जीवन में गुणात्मक वृद्धि कर उनका स्वास्थ संवर्द्धन करना उपर्युक्त सभी 15 / 2015. सिरोही का लिंगानुपात है- 940 943 938 935 16 / 2016. मातृ शिशु दर एवं प्रजनन दर कम करने एवं अवयस्क लड़की की शादी नहीं करने के लिए प्रोत्साहित करने का जनसंख्या स्थायीकरण कार्यक्रम राज्य के किन जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रारंभ किया गया है? अजमेर-भीलवाड़ा टोंक-झालावाड़ टोंक-सवाई माधोपुर कोटा-झालावाड़ 17 / 2017. राष्ट्रीय जनसंख्या नीति के क्रियान्वयन पर निगरानी रखने हेतु प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनसंख्या आयोग का गठन किया गया - 11 मई, 2000 11 अप्रैल, 2000 11 जुलाई, 2000 11 मार्च, 2000 18 / 2018. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार पुरुष साक्षरता के मामले में राजस्थान का कौन-सा जिला प्रथम स्थान पर है? कोटा झुँझुनूँ जयपुर सिकर 19 / 2019. राजस्थान में जनसंख्या वृद्धि दर अधिक रहने का सबसे प्रमुख कारण कौन-सा है? बाल विवाह निरक्षरता एवं गरीबी परिवार नियोजन कार्यक्रम की विफलता आव्रजन 20 / 2020. कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है? सर्वाधिक जनसंख्या - जयपुर न्यूनतम जनसंख्या - जैसलमेर सर्वाधिक साक्षरता - कोटा न्यूनतम साक्षरता - सिरोही Your score isThe average score is 17% Facebook Twitter 0% Restart quiz