एकीकरण टेस्ट – 01 1 Comment / राजस्थान सामान्य ज्ञान / By admin 0% 26 Rajasthan GK In Hindiएकीकरण टेस्ट - 01 1 / 201. 15 मई, 1949 को गठित संयुक्त वृहत्तर राजस्थान के प्रधानमंत्री थे - जयनारायण व्यास माणिक्य लाल वर्मा शोभाराम कुमावत हीरालाल शास्त्री 2 / 202. राजस्थान निर्माण के प्रथम चरण का नाम ‘मत्स्य संघ’ रखने का सुझाव किसने दिया? श्री के. एम. मुंशी श्री पी. सत्यनारायण राव श्री शंकरराव देव श्री एन. वी. गाडगिल 3 / 203. स्वतंत्रता के समय राजस्थान किस श्रेणी का राज्य था? अ श्रेणी ब श्रेणी स श्रेणी इनमें से कोई नहीं 4 / 204. किस आयोग की सिफारिशों पर आबू दिलवाड़ा तहसीलों एवं अजमेर मेरवाड़ा क्षेत्र को राजस्थान में मिलाया गया? शंकर राव समिति राज्य पुनर्गठन आयोग सत्यनारायण समिति उपर्युक्त में से कोई नहीं 5 / 205. राजस्थान का एकीकरण कब सम्पन्न हुआ? 15 अगस्त, 1947 30 मार्च, 1949 26 जनवरी, 1950 1 नवम्बर, 1956 6 / 206. वृहत् राजस्थान के मुख्यमंत्री थे- जयनारायण व्यास माणिक्यलाल वर्मा हीरालाल शास्त्री गोकुललाल असावा 7 / 207. राजस्थान एकीकरण के अंतर्गत अंतिम समय में शामिल होने वाला क्षेत्र था- जैसलमेर उदयपुर सिरोही अजमेर-मेरवाड़ा 8 / 208. राज्य के एकीकरण के दौर में सिरोही को राजस्थान में कब शामिल किया गया? पंचम चरण सप्तम चरण चतुर्थ चरण षष्ठम् चरण 9 / 209. निम्न में से किस तिथि को प्रतिवर्ष राजस्थान दिवस मनाया जाता है? 30 मार्च 1 मई 8 मई 21 अक्टूबर 10 / 2010. राजस्थान के एकीकरण का श्रेय है- लॉर्ड माउण्टबेटन को पंडित नेहरू को सरदार पटेल को हीरालाल शास्त्री को 11 / 2011. महारावल चन्द्रवीर सिंह ने राजस्थान संघ के निर्माण के समय विलय पत्र पर हस्ताक्षर करते समय कहा कि “मैं अपने डेथ वारन्ट पर हस्ताक्षर कर रहा हूँ”। ये किस रियासत से संबंधित थे? डूँगरपुर बाँसवाड़ा झालावाड़ कोटा 12 / 2012. लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नेतृत्व वाले रियासती विभाग का सचिव किसे बनाया गया? माणिक्यलाल वर्मा एन. बी. गाडगिल वी. पी. मेनन पी. सत्यनारायण राव 13 / 2013. राजस्थान के सभी रियासतों को मिलाकर ‘राजस्थान यूनियन’ का गठन करने हेतु 25-26 जून, 1946 को राजपूताना, गुजरात एवं मालवा के नरेशों का सम्मेलन किसने बुलाया था? मेवाड़ के महाराणा जयपुर के महाराजा कोटा के महाराव डूंगरपुर के महारावल 14 / 2014. देशी राज्यों को आत्म निर्णय का अधिकार कब प्राप्त हुआ था? भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम द्वारा ब्रिटिश सरकार द्वारा स्वतंत्र भारत के संविधान द्वारा राजाओं ने स्वत: अधिकार प्राप्त कर लिया था 15 / 2015. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय राजस्थान कितने देशी रिसायतों में विभक्त था? 15 18 19 20 16 / 2016. मत्स्य संघ को वृहत् राजस्थान में किस समिति की सिफारिशों पर मिलाया गया? फजल अली समिति व्यास समिति शंकरराव देव समिति वर्मा समिति 17 / 2017. मत्स्य संघ का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया? जवाहरलाल नेहरू एन. वी. गाडगिल वी. पी. मेनन के. एस. पाणिक्कर 18 / 2018. जोधपुर के वे राजा जो अपनी रियासत को एक स्वतंत्र इकाई रखना चाहते थे- राजा हणूतसिंह (हनुवन्त सिंह) महाराजा उम्मेद सिंह महाराजा भोपालसिंह महाराजा भीमसिंह 19 / 2019. 18 अप्रैल, 1948 को गठित, ‘संयुक्त राजस्थान’ के राजप्रमुख बनाये गये थे- कोटा महाराव भीमसिंह महाराजा धौलपुर उदयमानसिंह उदयपुर महाराणा भूपालसिंह बूँदी महाराजा बहादुर सिंह 20 / 2020. राजस्थान संघ का 25 मार्च, 1948 को उद्घाटन कहाँ किया गया? कोटा बूँदी डूँगरपुर बाँसवाड़ा Your score isThe average score is 60% Facebook Twitter 0% Restart quiz
Pingback: Rajasthan GK Online Test || अध्याय 5. एकीकरण - Online Test