हस्तकला टेस्ट- 02 Leave a Comment / राजस्थान सामान्य ज्ञान / By admin 0% 269 Rajasthan GK In Hindiहस्तकला - 02 1 / 201. कलाकार जो बीकानेर के प्रसिद्ध मथेरण परिवार से संबंधित हैं - (अ) मुन्नालाल एवं मुकुन्द (ब) अहमद अली एवं शाह मोहम्मद (स) नारायण दास एवं बिशन दास (द) रामनाथ एवं मनोहर 2 / 202. ‘चंदूजी का गढ़ा और बोडीगामा’ स्थान किस लिए प्रसिद्ध हैं - (अ) तीर बनाने के लिए (ब) जाजम प्रिंटिंग के लिए (स) कुंदन कला के लिए (द) तामचीनी के लिए 3 / 203. ‘मोती भारत’ किस जिले में पारंपरिक कढ़ाई का नाम है - (अ) पाली (ब) जालौर (स) सीकर (द) बूंदी 4 / 204. निम्नलिखित में से कौनसा (कला-प्रमुख केंद्र) युग्म सुमेलित नहीं है - (अ) थेवा - सीकर (ब) गलीचा निर्माण - जयपुर (स) अजरख प्रिंट - बाड़मेर (द) कठपुतली - उदयपुर 5 / 205. किस लोक कला के निर्माण का पुश्तैनी व्यवसाय केवल चित्तौड़गढ़ जिले के ग्राम बस्सी में ही देखा जाता है - (अ) फड़ (ब) सांझी (स) वील (द) कावड़ 6 / 206. अपने बहुआयामी रूपों जैसे ऊंट की खाल पर मीनाकारी, स्वर्ण मीनाकारी और महलों और हवेलियों में चित्रों (उस्ता कला) के लिए विश्व प्रसिद्ध है। (अ) बीकानेर (ब) जोधपुर (स) गंगानगर (द) उदयपुर 7 / 207. राजस्थान की किस रियासत ने ब्लू पॉटरी को संरक्षण दिया - (अ) बूंदी (ब) उदयपुर (स) जोधपुर (द) जयपुर 8 / 208. निम्नलिखित में से कौन सा (हस्तशिल्प-स्थान) सुमेलित नहीं है - (अ) दाबू प्रिन्ट - आकोला गाँव (चित्तौडगढ़) (ब) अजरख प्रिन्ट - बाड़मेर (स) उस्ता कला - बीकानेर (द) जट पट्टी - नागौर 9 / 209. लकड़ी के बने देव विमान जिनकी देव झुलनी एकादशी पर झाँकी निकाली जाती है कहलाते हैं - (अ) बाजोट (ब) बेवाण (स) खांडे (द) चौपड़े 10 / 2010. राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त मोहनलाल किस शिल्प कला से संबंधित हैं - (अ) थेवा कला (ब) उस्ता कला (स) बंधेज कला (द) मोलेला मृण्मूर्ति कला 11 / 2011. राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त मोहनलाल किस शिल्प कला से संबंधित हैं - (अ) थेवा कला (ब) उस्ता कला (स) बंधेज कला (द) मोलेला मृण्मूर्ति कला 12 / 2012. स्व. हिसामुद्दीन किस हस्तशिल्प के सिद्धहस्त कलाकार थे - (अ) थेवा कला (ब) उस्ता कला (स) जट पट्टी कला (द) मीनाकारी 13 / 2013. राजस्थान की प्रसिद्ध लोक कला “बेवाण” है - (अ) खादी के कपड़े पर लोक देवता के जीवन को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत करना। (ब) लकड़ी से निर्मित सिंहासन जिस पर ठाकुरजी की मूर्ति को श्रृंगारित करके बैठाया जाता है। (स) लकड़ी से निर्मित तलवारनुमा आकृति जिसका उपयोग रामलीला नाटक में किया जाता है। (द) कपाटों युक्त लकड़ी से निर्मित मंदिरनुमा आकृति। 14 / 2014. राजस्थान का कौन सा शहर अजरक प्रिंट के लिए प्रसिद्ध है - (अ) बाड़मेर (ब) अजमेर (स) सांगानेर (द) भीलवाड़ा 15 / 2015. राजसमन्द जिले में स्थित मौलेला गांव किस लोक कला के लिए विख्यात है - (अ) मृणमय मूर्तिकला (ब) काष्ठ कला (स) वस्त्र छपाई (द) हस्तनिर्मित कागज 16 / 2016. पारम्परिक कलाकार मांगीलाल मिस्त्री किस क्षेत्र में प्रसिद्ध है - (अ) कावड़ (ब) कठपुतली (स) मांडणा (द) फड़ 17 / 2017. ‘फ़ेन्स’ के बारे में कौन से कथन पूर्ण सत्य हैं -(I) फ़ेयन्स की खदानें मेहरगढ़ में मिली हैं।(II) फ़ेन्स प्राकृतिक तौर पर पाए जाते थे।(III) बालू या स्फटिक पत्थर के चूर्ण को गोंद में मिलाकर उनसे वस्तुएँ बनाई जाती थीं।(IV) उसके बाद उन वस्तुओं पर एक चिकनी परत चढाई जाती थी।(V) फ्रेन्स से मनके, चूड़ियाँ, झुमके और छोटे बर्तन बनाए जाते थे । (अ) I, II, III (ब) II, III, IV (स) III, IV, V (द) IV, VI 18 / 2018. राजस्थान में पाई जाने वाली उस्ता कला क्या है - (अ) संगमरमर के पत्थर पर पच्चीकारी (ब) चौकोर चेक पैटर्न में कपास और रेशम का मिश्रण (स) संगमरमर के पत्थर पर मीनाकारी (द) ऊँट के चमड़े पर सोने की मीनाकारी 19 / 2019. जोधपुर में पीने के पानी के बर्तनों में कपड़े या चमड़े की एक परत को लपेटा जाता है। इन्हें क्या कहते है - (अ) बदले (ब) थेवा (स) संगामेरी (द) दाबू 20 / 2020. निम्नलिखित में से राजस्थान का कौन-सा शहर ब्लैक पॉटरी के लिए प्रसिद्ध है - (अ) सवाई माधोपुर (ब) कोटपूतली (स) भिवाड़ी (द) झुंझुनू Your score isThe average score is 69% Facebook 0% Restart quiz