राजस्थान के उद्योग टेस्ट- 02 1 Comment / राजस्थान सामान्य ज्ञान / By admin 0% 106 Rajasthan GK In Hindiराजस्थान के उद्योग -02 1 / 201. निम्नलिखित में से किसको राजस्थान का ‘मेनचेस्टर’ कहा जाता है - (अ) जयपुर (ब) भीलवाड़ा (स) नागौर (द) ब्यावर 2 / 202. महिंद्रा वर्ल्ड सिटी, जयपुर को महिंद्रा समूह और _____के बीच पी.पी.पी. (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) के माध्यम से विकसित किया गया है। (अ) आरआईआईसीओ (ब) डब्लूटीओ (स) एफआईसीसीआई (फिक्की) (द) सीआईआई 3 / 203. जे.के. पुरम जो कि जे.के. लक्ष्मी सीमेंट विनिर्माण इकाई के रूप में जाना जाता है, जिले में है। (अ) पाली (ब) टोंक (स) सीकर (द) सिरोही 4 / 204. राजस्थान के प्रमुख रासायनिक औद्योगिक परिसरों में से एक निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है - (अ) बीकानेर (ब) कोटा (स) जालौर (द) बाड़मेर 5 / 205. जयपुर में ई.पी.आई.पी. (EPIP), उत्तर भारत का सबसे बड़ा निर्यात पार्क है। तो निम्नलिखित में से ई.पी.आई.पी. (EPIP) का पूर्ण रूप क्या है? (अ) एक्सपोर्ट प्रोहिबिशन इंडस्ट्रियल पार्क (ब) एक्सपोर्ट पब्लिक एंड इंडस्ट्रियल (स) पार्क एक्सपोर्ट पायनियर इंडस्ट्रियल पार्क (द) एक्सपोर्ट प्रमोशन इंडस्ट्रियल पार्क 6 / 206. एच.पी.सी.एल. राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (एच.आर.आर.एल.) को वर्ष ______ में निगमित किया गया था। (अ) 2012 (ब) 2013 (स) 2014 (द) 2015 7 / 207. राजस्थान राज्य औद्योगिक और निवेश निगम (रीको) ने कृषि आधारित उद्योगों के विकास के लिए चार कृषि खाद्य उद्यान विकसित किए हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा उनमें से एक नहीं है - (अ) कोटा (ब) श्रीगंगानगर (स) अलवर (द) जयपुर 8 / 208. ग्यारहवीं योजना अवधि (2007-2012) के दौरान निम्नलिखित में से कौन-सा मार्गदर्शक कारक था - (अ) रोजगार के अवसर पैदा करना (ब) अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना (स) सुशासन और राजकोषीय सुधार सुनिश्चित करना और आर्थिक बुनियादी ढांचे का निर्माण करना (द) गरीबी और क्षेत्रीय विषमताओं में सारभूत कमी करना 9 / 209. राजस्थान राज्य की चौथी औद्योगिक नीति किस वर्ष बनी जिसने राजस्थान को उद्योगों के लिए सबसे पसंदीदा स्थान बना दिया - (अ) 1994 (ब) 1998 (स) 1980 (द) 2019 10 / 2010. निम्नलिखित में से कौन सा उपक्रम राजस्थान सरकार का नहीं है - (अ) राजस्थान स्टेट केमिकल लिमिटेड – डीडवाना (ब) गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड (स) दी हाई-टेक प्रिसिजन ग्लास लिमिटेड – धौलपुर (द) सांभर सॉल्ट्स लिमिटेड 11 / 2011. कौन सा (औद्योगिक पार्क – स्थान) सही सुमेलित नहीं है? (अ) चमड़ा पार्क – अचरोल (ब) स्टोन पार्क – धौलपुर (स) जापानी पार्क – नीमराना (द) होजरी पार्क – चोपंकी 12 / 2012. गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड ने चुकंदर से चीनी बनाना कब से प्रारम्भ किया था - (अ) 1968 (ब) 1967 (स) 1963 (द) 1969 13 / 2013. राजस्थान में स्थित निम्न औद्योगिक उपक्रमों में से कौन सा भारत सरकार का उपक्रम नहीं है - (अ) सांभर साल्ट्स लिमिटेड, सांभर, (ब) मॉडर्न बेकरीज इंडिया लिमिटेड, जयपुर (स) श्रीगंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड, श्रीगंगानगर (द) इंस्टुमेंटेशन लिमिटेड, कोटा 14 / 2014. निम्नलिखित में से किस अधिनियम के अंतर्गत राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद-राजिविका (RAJEEVIKA) (RGAVP) का पंजीयन किया गया था - (अ) राजस्थान सोसायटी अधिनियम, 1958 (ब) भारतीय पंजीकरण अधिनियम, 1908 (स) एनजीओ पंजीकरण अधिनियम (द) सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 15 / 2015. सेन्ट गोविल नामक बहुराष्ट्रीय कांच फैक्ट्री कहां स्थापित की गई - (अ) सांगानेर, जयपुर (ब) घोसुण्डा, चित्तौड़गढ़ (स) भिवाड़ी, अलवर (द) रास, पाली 16 / 2016. राजस्थान में अशोक लीलैण्ड का कारखाना कहां स्थित है - (अ) अलवर (ब) अजमेर (स) भरतपुर (द) बीकानेर 17 / 2017. राजस्थान में अभ्रक ईंट उद्योग केन्द्रित है - (अ) चित्तौड़गढ़ (ब) भीलवाड़ा (स) धौलपुर (द) झालावाड़ 18 / 2018. हिन्दुस्तान सांभर साल्ट्स किसके द्वारा संचालित है - (अ) केन्द्र सरकार (ब) राज्य सरकार (स) कनाड़ा सरकार (द) जर्मन सरकार 19 / 2019. राजस्थान लघु उद्योग विकास निगम की स्थापना किस वर्ष की गई - (अ) 1991 (ब) 1961 (स) 1984 (द) 2001 20 / 2020. जापानी संस्था जेट्रो से कहां ‘जापानी उद्यमी पार्क’ स्थापित किया गया है - (अ) सीतापुर, जयपुर (ब) नीमराणा (स) भिवाड़ी (द) अलवर Your score isThe average score is 51% Facebook Twitter 0% Restart quiz
Pingback: Rajasthan GK Online Test || उद्योग - Online Test Paper