वन टेस्ट – 02 Leave a Comment / राजस्थान सामान्य ज्ञान / By admin 0% 6 Rajasthan GK In Hindiवन टेस्ट - 02 1 / 201. राज्य का वह वन्य जीव अभयारण्य जहाँ हिमालय के बाद सर्वाधिक मात्रा में दुर्लभ वनस्पतियाँ एवं औषधीय पेड़-पौधे उपलब्ध हैं रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान सरिस्का अभयारण्य फुलवारी की नाल अभयारण्य सीतामाता अभयारण्य 2 / 202. वह वृक्ष जो ‘राजस्थान का गौरव’ कहलाता है रोहिड़ा केर खेजड़ी नीम 3 / 203. राजस्थान का राज्य पुष्प ‘रोहिड़ा’ राज्य के किस क्षेत्र में अधिक पाया जाता है? उत्तरी-पश्चिमी पूर्वी दक्षिणी दक्षिणी-पश्चिमी 4 / 204. राजस्थान का वह अभयारण्य जो बाघ परियोजना के क्षेत्र में नहीं है फिर भी वहाँ बाघ विचरण करते हैं फुलवारी की नाल (उदयपुर) सवाई मानसिंह (सवाई माधोपुर) रामगढ़ विषधारी (बूँदी) कुंभलगढ़ (उदयपुर, राजसमंद) 5 / 205. राज्य के वे स्थान जहाँ ‘कल्पवृक्ष’ आज भी विद्यमान हैं मांगलियावास (अजमेर) बाई तालाब (बाँसवाड़ा) उपर्युक्त 1 एवं 2 दोनों प्रतापगढ़ 6 / 206. राज्य में ऑपरेशन खेजड़ी कार्यक्रम कब शुरू किया गया? 1988 1991 1993 1995 7 / 207. राजस्थान में कुल वन क्षेत्र का लगभग 30 प्रतिशत क्षेत्र निम्नलिखित किन जिलों में पाए जाते हैं? सिरोही, चित्तौड़गढ़, बाराँ उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बाराँ डँूगरपुर, चित्तौड़गढ़, सिरोही उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बाँसवाड़ा 8 / 208. राजस्थान में अधिकांश वन किस भाग में पाये जाते हैं? पूर्वी भाग दक्षिणी एवं दक्षिण पूर्वी मध्यवर्ती उत्तर-पूर्वी 9 / 209. कथन(a) राजस्थान के दक्षिणी जिलों के क्षेत्रों में तेंदु के वृक्ष अधिक पाये जाते हैं। कारण(b) राजस्थान के दक्षिणी जिलों में आर्द्र वनस्पति क्षेत्र हैं। निम्न में से कौन-सा विकल्प सही है? कथन गलत है परन्तु कारण सही है कथन सही है परन्तु कारण गलत है कथन गलत है और कारण भी गलत है कथन सही है और कारण भी सही है 10 / 2010. सीतामाता अभयारण्य में पाई जाने वाली उड़न गिलहरी कौन-से वृक्ष पर रहती है? महुआ वृक्ष वटवृक्ष अशोक वृक्ष कादम्बरी वृक्ष 11 / 2011. फुलवारी की नाल वन्य जीव अभयारण्य किस जिले में है? राजसमन्द चित्तौड़गढ़ डूँगरपुर उदयपुर 12 / 2012. राज्य में उपोष्ण पर्वत वन कहाँ पाए जाते हैं? अलवर जयपुर उदयपुर सिरोही 13 / 2013. केन्द्र सरकार द्वारा स्थापित ‘मरु वन रोपण केन्द्र’ को किस वर्ष केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (CAZRI) का नाम दिया गया? 1952 1957 1959 1982 14 / 2014. राज्य में वनों को सुरक्षित रखने की योजना सर्वप्रथम जोधपुर नरेश ने किस वर्ष बनवाई? 1905 में 1910 में 1917 में 1929 में 15 / 2015. निम्न में से कौन-सा कार्यक्रम जापान के OECF या JBIC के आ£थक सहयोग से शुरू किया गया? (a) वानिकी विकास परियोजना (b) अरावली वृक्षारोपण परियोजना (c) इंदिरा गाँधी नहर क्षेत्र वृक्षारोपण एवं चरागाह विकास परियोजना (d) उपर्युक्त सभी वानिकी विकास परियोजना अरावली वृक्षारोपण परियोजना इंदिरा गाँधी नहर क्षेत्र वृक्षारोपण एवं चरागाह विकास परियोजना उपर्युक्त सभी 16 / 2016. जोधपुर में मरुस्थल वृक्षारोपण तथा अनुसंधान केन्द्र की स्थापना कब की गई? 1952 1953 1954 1955 17 / 2017. राजस्थान की किस पंचवर्षीय योजना में सामाजिक वानिकी कार्यक्रम को वन विकास का मुख्य अंग बनाया गया? दूसरी चौथी छठी आठवीं 18 / 2018. रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में चलाई गई इंडिया इको डेवलपमेंट परियोजना (जैफ) किसके सहयोग से क्रियान्वित की गई? सीडा (स्वीडन) OECF (जापान) DFID (इंग्लैण्ड) विश्व बैंक 19 / 2019. राज्य में ‘रणथंभौर बाघ परियोजना’ (Tiger Project) को बाघ परियोजना के प्रथम चरण में किस वर्ष से प्रारंभ किया गया? 1972 1973 1974 1976-77 20 / 2020. राजस्थान में बाघ कॉरिडोर कहाँ बनाया जाना प्रस्तावित है? सरिस्का अभयारण्य से रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान से कूनो अभयारण्य (मध्यप्रदेश) तक रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान से मुकुन्दरा हिल्स अभयारण्य तक सरिस्का अभयारण्य से कूनो अभयारण्य (मध्यप्रदेश) तक Your score isThe average score is 47% Facebook Twitter 0% Restart quiz